भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ स्पीच एंड हियरिंग (AIISH) के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय, जबलपुर में कुल 2 पदों पर Recruitment के लिए हेतु जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नौकरी के लिए 12 जनवरी 2022 को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है।
गौरतलब है कि बीएएसएलपी (BASLP) पाठ्यक्रम के अंतर्गत 2 पदों पर जो कि दोनों ही अनारक्षित (Unreserved) कैटेगरी के हैं ,पर असिस्टेंट प्रोफेसर इन स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट ग्रेड 2 के पद पर संविदा आधार पर 3 महीने के लिए भर्ती होनी है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी संस्था के ENT विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें
• अभ्यर्थी का भारतीय पुनर्वास परिषद का पंजीयन होना अनिवार्य है।
• पदों पर आरक्षण राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुसार रहेगा।
• साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि में परिवर्तन होने की दशा में इसकी जानकारी चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर की वेबसाइट www.nscbmc.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता/ eligibility criteria for job
01 असिस्टेंट प्रोफेसर इन स्पीच लैंग्वेज -की पोस्ट के लिए आरसीआई अप्रूव्ड कॉलेज से कम से कम 60% अंकों के साथ स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में एमएससी डिग्री एवं इस क्षेत्र में 2 साल का अनुभव वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
02. स्पीच लैंग्वेज लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट ग्रेड 2 की पोस्ट के लिए आरसीआई अप्रूव्ड कॉलेज से बीएएसएलपी डिग्री कम से कम 60% अंकों के साथ और साथ ही अनुभव क्षेत्र में अनुभव वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
जॉब के लिए वेतनमान
01 पोस्ट के लिए -35000 रुपए एक मुश्त
02 पोस्ट के लिए - 27000 रुपए एक मुश्त