जबलपुर. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में अब नए साल में हर दिन आधा घंटे अधिक सुनवाई होगी. नए साल से हाईकोर्ट में अदालती कार्रवाई अदालती कार्य के समय में बदलाव किया गया है. पहले सुबह 10:30 से 4:30 बजे तक सुनवाई होती थी एवं विश्राम अवधि दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक था.
परंतु अब न्यायालयीन कार्य का समय 10:15 से शुरू होकर 4:30 बजे तक रहेगा एवं विश्राम की अवधि 1:30 से 2:15 तक ही रहेगी. अदालती समय का यह संशोधन अगले कार्य दिवस यानी 3 जनवरी 2022 से प्रभावशाली रहेगा. गौरतलब है कि शीतकालीन अवकाश से पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर सहित अन्य ने संयुक्त बैठक के जरिए लंबित मुकदमों को लेकर चिंता जताई थी.
साथ ही न्यायालय कार्य का समय बढ़ाए जाने का भी सुझाव रखा था. हालांकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी ने कहा कि हाई कोर्ट के इस निर्णय से पक्षकारों को लाभ मिलेगा. जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया jabalpur news पर क्लिक करें.