MP ITI JOBS- ग्वालियर में कैंपस, नोएडा की कंपनी के लिए भर्ती

Bhopal Samachar
MP ITI JOBS:
समस्त को सूचित किया जाता है कि दिनांक 07.01.2022 को प्रात: 10.30 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर में ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश की Graziano Transmission India Private Limited में 50 अप्रेंटिस पदों की भर्ती हेतु अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। 

इसमे मध्य प्रदेश के शासकीय / निजी आईटीआई से फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट एवं मशीनिस्ट  ग्राइंडर ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते है। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सफल आवेदकों को रु. 11500/-  प्रतिमाह + परिवहन सुविधा + उपस्थिति भत्ता रु.800/- तक + नाईट शिफ्ट भत्ता रु.40/- प्रति रात्रि देय होगा (कुल अनुमानित CTC रु. 15000/- प्रतिमाह है)। उक्त के अतिरिक्त मेडिकल कवर कार्ड द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं रियायती दरों पर आवास (रु 600/- प्रति माह) तथा कैन्टीन (रु. 12/- प्रति आहार) सुविधा प्राप्त होगी। 

कंपनी का विवरण वेबसाइट www.dana.com पर उपलब्ध है। Graziano Transmission India Private Limited ग्रेटर नॉएडा उत्तर प्रदेश (Dana ग्रुप, जो की 115 वर्ष पुरानी विश्वस्तरीय, फार्च्यून 500 बहुराष्ट्रीय कंपनी है) में लगभग 3500 कर्मचारी कार्यरत है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं ट्रेड से सम्बंधित सरल बहु-विकल्पीय प्रश्न  (Objective Type Question) पूछे जाएंगे। 

अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान सभी को कोविड19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है एवं सभी आवेदक  फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करे। अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान शासकीय संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर के अप्रेंटिसशिप प्रकोष्ठ द्वारा काउंसलिंग भी की जाएगी। अप्रेंटिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/6D6KJERE3TDcsWvJA पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है। 

अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष क्रमांक  0755-2985891 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा  शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर के कनिष्ठ शिक्षुता सलाहकार श्री भागीरथ अग्निहोत्री से संपर्क कर सकते है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!