भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने The University Grants Commission (UGC) के सातवें वेतनमान के एरियर की शेष दूसरी किस्त अदा करने की घोषणा कर दी है।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों के शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक अधिकारियों और कर्मचारियों को यूजीसी के 7वें वेतनमान के एरियर की शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा। इस संदर्भ में Department of Higher Education द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एरियर की राशि नियमानुसार आयकर की कटौती कर अधिकारियों के भविष्य निधि खाते में स्थानान्तरित की जायेगी। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.