जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया राज्य शासन द्वारा मृत लोक सेवकों के आश्रित परिवार के सदस्यों को यथा शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान है किन्तु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर में आज भी सैंकड़ों शिक्षकों, अध्यापक संवर्ग, एवं लिपिक सवंर्ग एवं भृत्य सवंर्ग के मृत लोक सेवकों के आश्रित परिवार के सदस्यों अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण वर्षो से अनावश्यक ही लंबित रखे गये हैं।
प्राथमिक शाला शिक्षक विज्ञान के सैंकड़ों पद रिक्त होने तथा अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन पूर्ण होने के बाद भी अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी नहीं किये जा रहें है। प्रकरण पूर्ण होने के बाद भी प्रकरण लंबित रखा जाना कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करता है। मृत लोक सेवकों का आश्रित परिवार कार्यालय की लचर व्यवस्था के चलते आर्थिक तंगी से गुजरने मजबूर हैं। सर्वाधिक विपत्ती उन आश्रित परिवारों को है जिन्हें पेंशन एवं ग्रेज्युटी के पात्रता नहीं है, वह आश्रित परिवार अनुकम्पा नियुक्ति पर ही निर्भर हैं।
संघ के योगेन्द्र दुबे , अर्वेन्द्र राजपूत , मिर्जा मन्सूर बेग , मुकेश सिंह , आलोक अग्निहोत्री , ब्रजेश मिश्रा , वीरेन्द्र चन्देल , एस . पी . वाथरे , चूरामन गुर्जर , मनोज सिंह , मुकेश मिश्रा , राजेश चतुर्वेदी , तुषेन्द्र सिंह सेंगर परशुराम वितारी मनोज खन्ना , राकेश राव , सेंगर , सत्येन्द्र ठाकुर कमलेश यादव , पंकज जायसवाल , सतीश देशमुख योगेश कपूर , रामकृष्ण तिवारी , गणेश शुक्ला , अभिषेक वर्मा , शेर सिंह , दिलराज झारिया , कमलेश कोरी , आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि शिक्षा विभाग में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करते हुए आश्रित परिवारों को राहत दी जाये। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.