MP KISAN NEWS- 2 करोड़ तक का बैंक लोन, बिना जमानत, सरकारी योजना

Bhopal Samachar

Small business ideas- 2cr bank loan without guarantee for farmers

भोपाल। कृषि विकास और उत्पादन की गति को बढाने के उद्देश्य से कृषक, FPO, स्व-सहायता समूह, पैक्स एवं कृषि अधोसंरचनाओं के निर्माण के लिए बैंकों से बिना किसी जमानत के 2 करोड रूपये तक ऋण (BANK LOAN) मुहैया कराया जायेगा। मात्र तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष के ब्याज की छूट 7 वर्ष की अवधि के लिये किसानों को यह ऋण मिलेगा।

आत्मनिर्भर मिशन एग्रीकल्चर इंफ्रास्टरचर फंड स्कीम

कृषक एवं कृषि उद्यमी यह वित्तीय सहायता- भंडार की सुविधा, प्राथमिक प्रक्रिया इकाई (चावल/दाल/आटा चक्की), कस्टम हायरिंग सेन्टर, जैविक इनपुट उत्पादन, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, पैक हाउस, ग्रेडिंग, पैकेजिंग आदि कार्यो के लिए आवश्यकता अनुसार कृषि विभाग के माध्यम से DPR तैयार करा सकते हैं। 

यह डीपीआर व आवेदन बेवसाईट https://agriinfra.dac.gov.in पर ऑनलाइन भरा जा सकता है। इच्छुक किसानों, FPO, स्व-सहायता समूह, पैक्स एवं कृषि उद्यमियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!