भोपाल। मध्य प्रदेश में भूमि बंधक की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। राजस्व विभाग का कहना है कि इसके कारण किसान धोखाधड़ी से बचेंगे और कृषि संबंधी लोन की प्रक्रिया काफी तेज रहेगी।
किसान क्रेडिट कार्ड अथवा अन्य कृषि संबंधी ऋण लेने के लिए बैंक में ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। पूरी प्रक्रिया के ऑनलाइन हो जाने के कारण बैंक के अधिकारी किसान की जमीन और खेत का ब्यौरा एवं आधार कार्ड की जानकारी का सत्यापन ऑनलाइन कर देंगे।
बैंक द्वारा भूमि को बंधक बनाने की प्रक्रिया हेतु आवेदन ऑनलाइन प्रेषित किया जाएगा और पटवारी द्वारा इसका सत्यापन कर दिया जाएगा। तहसीलदार की स्वीकृति भी ऑनलाइन मिल जाएगी। इस प्रकार पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.