MP NEWS- राहतगढ़ किले के रेनोवेशन के लिए 3 करोड़ रुपए, गोंड राजाओं का किला है

Bhopal Samachar
भोपाल।
मध्यप्रदेश के जिला सागर के राहतगढ़ किले को सहेजना एवं संभालना हमारी जिम्मेदारी और कर्त्तव्य है। राहतगढ़ के किले में सागर का इतिहास विद्यमान है और किले को तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि से राष्ट्रीय पुरातत्व संग्रहालय के माध्यम से सँवारा जायेगा। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष एवं संघर्ष के 75 नारों के साथ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि देश की पुरातात्विक विरासत को बचाए रखने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के माध्यम से उनको सहेजने एवं संभालने के लिए अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ किला गोंड राजाओं का किला हुआ करता था। 

राहतगढ़ किले में जिस विरासत का चित्रण किया गया है वह अद्भुत है और इस को सहेजने के लिए राष्ट्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है। आने वाले दिनों में यहाँ बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिसमें राहतगढ़ किले की विरासत को प्रदर्शित भी किया जाएगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!