भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि जिन छोटे घरों में एक से ज्यादा परिवार रह रहे हैं, कौन है मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत प्लॉट दिए जाएंगे। सरल शब्दों में समझें तो गरीब पिता के यदि तीन बच्चे हैं तो तीनों को सरकार की तरफ से प्लॉट दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के सतना जिले में सरकारी समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन घरों में एक से ज्यादा परिवार रह रहे हैं या वहां रहने की जगह नहीं है। ऐसे परिवार को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत जमीन दी जाएगी। दुर्गापुर ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना में जो लोग छूट गए हैं उनको भी जल्द आवास देंगे।
उन्होंने कहा कि बाणसागर परियोजना से पूरे सतना जिले में पानी पहुंचाया जाएगा।मैहर,उचेहरा,अमरपाटन,रामपुर बघेलान और रामनगर विकासखंड के 1OOO गांवों को जोड़ेंगे।वहीं फेस-टू परियोजना में 785 गांवों को जोड़ेंगे,जिसमें दुर्गापुर और आसपास के गांव में घर-घर नल कनेक्शन दिया जाएगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें
जिन घरों में एक से ज्यादा परिवार रह रहे हैं या वहां रहने की जगह नहीं है। ऐसे परिवार को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत जमीन दी जाएगी। दुर्गापुर ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना में जो लोग छूट गए हैं उनको भी जल्द आवास देंगे:CM श्री @ChouhanShivraj #JansamparkMP pic.twitter.com/iPx1VTi6gj
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 29, 2022