भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस डिपार्टमेंट के बाद जेल विभाग में भी प्रमोशन का ऐलान कर दिया है। आरक्षण विवाद के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रमोशन पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद गृह विभाग दूसरे तरीके (कार्यवाहक) से कर्मचारियों को प्रमोशन दे रहा है।
शिवराज सिंह सरकार के प्रवक्ता एवं गृह विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जेल विभाग में पुलिस विभाग की तर्ज़ पर उच्चतर रिक्त पद पर पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर “कार्यवाहक” व्यवस्था लागू हो गयी है। जेल मुख्यालय द्वारा इसके क्रियान्वयन के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं।
कार्यवाहक अधिकारी उच्चतर कार्यवाहक प्रभार दिए जाने पर उस पद की यूनिफॉर्म धारण कर सकेंगे और उस पद के अधिकार का उपयोग कर सकेंगे। पर वेतन भत्ते मूल पद के ही प्राप्त होंगे और भविष्य में पदोन्नति के लिए केवल इस आधार पर पात्र नहीं होंगे कि उन्हें कार्यवाहक प्रभार दिया गया था। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.