MP NEWS- मुख्यमंत्री ने दो अधिकारी सस्पेंड किए, राजगढ़ मध्य प्रदेश में हुई कार्रवाई

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़जिले के प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश वर्मा और फूड इंस्पेक्टर श्री जसराम जाटव को निलंबित कर दिया। 

गरीबों के राशन में भ्रष्टाचार मिला तो जेल भिजवाऊंगा: सीएम शिवराज सिंह

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम काली पीठ में राशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। मैं फिर कह रहा हूं कि गरीब का राशन अगर किसी ने खाया है उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा, सबको जेल भिजवाऊंगा। मैं जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करता हूं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया एवं किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि केवल फसल ही खराब नहीं बल्कि ओलावृष्टि से कई जगह पशुओं की भी मौत हुई है। इसलिए गाय, भैंस की मृत्यु पर 30 हजार रुपये, बैल-भैंसा की मृत्यु पर 25 हजार रु, बछड़ा-बछिया के 16 हजार और भेड़-बकरी की मृत्यु पर भी 3 हजार रु दिये जाएंगे।
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });