भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को बिजली कंपनी में नौकरी देने के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में मध्य प्रदेश की बिजली व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे युवा जिन्होंने आईटीआई पास किया है उन्हें इलेक्ट्रिक लाइनों के मेंटेनेंस का काम दिया जाए। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग देकर जॉब पर रखा जा सकता है। इसके अलावा जो युवा आईटीआई पास नहीं है उन्हें बिजली कंपनी के दूसरे कामों में नौकरी दी जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बिजली कंपनी को कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली ह्यूमन रिसोर्स आउटसोर्स कंपनियों को दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश को ज्यादा सक्षम बनाने की दिशा में प्रयत्न बढ़ाए जाएँ। प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि हुई है। साथ ही यह भी आवश्यक है कि बेहतर संधारण और श्रेष्ठ सेवाओं के माध्यम से आम जनता को लाभान्वित करने पर निरंतर ध्यान दिया जाए। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.