भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया है कि 27% ओबीसी आरक्षण के बिना हम मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं होने देंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण केस क्लोज कर देने के बाद कमलनाथ ने बयान जारी किया।
ओबीसी आरक्षण के लिये जो कदम उठाना पड़ेंगे, वो उठाएँगे: कमलनाथ
हमारा तो बस एक ही संकल्प है कि ओबीसी वर्ग को हर हाल में हमारी सरकार द्वारा बढ़ाये हुए आरक्षण का लाभ मिले , प्रदेश में बग़ैर ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव ना हों, इसके लिये हम दृढ़ संकल्पित है। इसके लिये हमें जो कदम उठाना पड़ेंगे, वो उठाएँगे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क़ानून के विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे: कमलनाथ
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आज आये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हम अध्ययन करेंगे, क़ानून के विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। शिवराज सरकार भी यह सुनिश्चित करे कि ओबीसी वर्ग को उसका हक़ मिले, उसके लिये हर कदम उठाये जावे, जिन भी संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करना पड़े, वो किया जावे। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.