MPPEB- Professional Examination Board, Bhopal द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस के लिए आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 8 जनवरी से किया गया है। लगभग 3 साल बाद यह परीक्षा शुरू हो रही है और कोरोनावायरस की तीसरी लहर हर दिन तेज होती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की गाइडलाइन
- परीक्षार्थी सिर्फ आर-पार दिखने वाला पेन ही ले जा सकेंगे।
- परीक्षा केंद्र के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से पहले हैंड सैनिटाइज करने होंगे।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय, एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर का तापमान (थर्मो गन्स) की जांच की जाएगी।
- केंद्र के बाहर लैब नंबर की जानकारी नहीं होगी।
- उम्मीदवार को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवत (डिटेल्स) भरा हुआ लाना होगा।
- उम्मीदवार समूह में अथवा भी लगाकर खड़े नहीं हो सकते।
- 2 मी द्वारों के बीच 6 फीट की दूरी होना अनिवार्य है।
- कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर परीक्षा कक्ष से बाहर कर दिया जाएगा।
- शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा होने पर परीक्षा से रोक दिया जाएगा।
- कोरोनावायरस संक्रमण के प्राथमिक लक्षण दिखाई देने पर रोक दिया जाएगा।
- रफ कार्य के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को पांच A-4 आकार के कागज दिए जाएंगे।
- जरूरी होने पर अलग से शीट भी ले सकते हैं।
- परीक्षा के दौरान पेन-पेंसिल और रबर के साथ मास्क ले जा सकते हैं।
- इसके साथ परीक्षा संबंधी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ रखना होगा।
- एक साधारण पारदर्शी बॉल पेन, अलग से फोटो, खुद की हैंड सैनिटाइजर (50 ml) और पारदर्शी पानी की बोतल रख सकते हैं।
- परीक्षा केंद्र प्रमुख के निर्देशों के बाद ही सीट से उठ सकते हैं।
- ड्रॉपबॉक्स के पास एक कर्मचारी उपस्थित होगा उसे दिखाकर एडमिट कार्ड और रफ शीट बॉक्स में डालना है।
- यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड या रफ शीट्स अपने साथ लेकर जाता है तो उसे परीक्षा के अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.