MP SCHOOL EDUCATION- कक्षा 1 से 8 तक के लिए ऑनलाइन प्रश्न बैंक

भोपाल।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 के बच्चों के मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन प्रश्न बैंक का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए एक सरल एप्लीकेशन (सॉफ्टवेर) को तैयार किया गया है। 

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि एप्लीकेशन कंप्यूटर और एंड्राइड मोबाइल दोनों से ऑपरेट किया जा सकेगा। वर्तमान परिस्थितियों में कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ऑनलाइन प्रश्न बैंक के रूप में यह पहल की गयी है। 

श्री धनराजू ने बताया कि आवश्यकतानुसार सम्भाग तथा जिला स्तर पर इसके माध्यम से प्रश्नपत्र जनेरेट किये जा सकेंगे। स्कूली शिक्षा से जुड़े सभी विषय विशेषज्ञ इससे जुड़कर उच्च स्तरीय प्रश्नों का निर्माण कर सकें इसके लिए यूटयूब लाइव के माध्यम से इस प्रश्न बैंक एप्लीकेशन का लाइव डेमो भी मैदानी अधिकारियों को दिया गया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!