MP TET VARG 3- प्रश्न उत्तर टॉपिक बाल केंद्रित शिक्षा पार्ट 1 और पार्ट 2 पर आधारित

Question Answers based on Child Centered Education part 1 and 2 

Q1 "वर्तमान समय में  शिक्षा बालक के लिए है, बालक शिक्षा के लिए नहीं" इस कथन का क्या आशय है? 
Ans-बाल केंद्रित शिक्षा (Child Centered Education) 
Q2. वर्तमान समय में शिक्षक की क्या भूमिका है? 
Ans-सुविधादाता (Fasilitator) 

Q3. पाठ्यक्रम किस प्रकार का होना चाहिए? 
Ans-लचीला और परिवर्तनशील (flexible and modifiable) 
Q4. बच्चे पुराने ज्ञान को नए ज्ञान से कैसे जोड़ सकते हैं? 
Ans- पाठ्यक्रम के आधार पर (According to the Curriculum) 
Q5. मातृभाषा दूसरी भाषा को सीखने में किस प्रकार मदद करती है? 
Ans-एक औजार की तरह (Like an Instrument) 

Q6. भारत में बाल केंद्रित शिक्षा के विकास का श्रेय किसे जाता है? 
Ans-गिजुभाई बधेका
Q7. ऐडम्स के अनुसार शिक्षा किस प्रकार की प्रक्रिया है? 
Ans- द्विध्रुवीय (Bipolar) 
Q8. जॉन डीवी के अनुसार शिक्षा किस प्रकार की प्रक्रिया है? 
Ans-  त्रिध्रुवीय (Tripolar) 

Q9. पहले बच्चों को क्या माना जाता था? 
Ans-खाली स्लेट की तरह (Like Tabula Rasa) 
Q10. बाल केंद्रित शिक्षा के अंतर्गत बच्चे को  क्या माना जाता है? 
Ans- नन्हे पौधे (Little plant or Sapling) 
Q11. जो शिक्षा बच्चे को घर ,परिवार, पास - पड़ोस से मिलती है उसे क्या कहते हैं? 
Ans-अनौपचारिक (Informal) 

Q12. जो शिक्षा बच्चे स्कूल या कॉलेज से प्राप्त करते हैं उसे क्या कहा जाता है? 
Ans-औपचारिक शिक्षा (Formal Education) 
Q13. घर बैठे जो शिक्षा प्राप्त की जाती है उसे क्या कहा जाता है? 
Ans-निरौपचारिक शिक्षा (Non - formal Education) 
Q14. प्रगतिशील शिक्षा के जनक कौन हैं? 
Ans- जॉन डीवी (John Dewey)

Q15. बच्चों में किस प्रकार के अंतर पाए जाते हैं? 
Ans-वैयक्तिक अंतर (individual differences)
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के इंपोर्टेंट नोट्स के लिए कृपया mp tet varg 3 notes in hindi पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });