MP TET VARG 3 TOPIC- प्रश्न उत्तर पार्ट-2, मानसिक आयु एवं बुद्धि परीक्षण पर आधारित

Question answers based on mental age and intelligence test

Q1. मानसिक आयु की अवधारणा किसने दी -Who gave the Concept of Mental Age? 
Ans- अल्फ्रेड बिने (Alfred Binet) 
Q2. पहले आई क्यू टेस्ट की खोज किसने की- Who discover the First iQ test? 
Ans- अल्फ्रेड बिने और थियोेडर साइमन (Alfred Binet and Theoder Simon) 
Q3. बिने - साइमन इंटेलिजेंस टेस्ट किस प्रकार का टेस्ट था? 
Ans- वैयक्तिक टेस्ट (Individual Test) 

Q4. सामूहिक बुद्धि परीक्षण व्यक्तिगत परीक्षणों से क्यों बेहतर हैं? 
Ans-इनमें समय तथा पैसा कम खर्च होता होता खर्च होता होता पैसा कम खर्च होता होता खर्च होता है. 
Q5. कम पढ़े लिखे व्यक्तियों के लिए किस प्रकार का बुद्धि परीक्षण उपयोगी है? 
Ans-आशाब्दिक बुद्धि परीक्षण(Nonverbal intelligence Test) 
Q6. ऐसा बुद्धि परीक्षण जिसमें लिखित भाषा का प्रयोग किया जाता है,  क्या कहलाता है? 
Ans-शाब्दिक बुद्धि परीक्षण(Verbal intelligence Test) 

Q7. ऐसा बुद्धि परीक्षण जिसमें भाषा का प्रयोग चित्र अभिनय तथा हावभाव के रूप हावभाव के रूप में किया जाता है क्या कहलाता है? 
Ans-क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण (Performance Intelligence Test) 
Q8. केवल निर्देश हाव-भाव और चित्र अभिनय द्वारा किया गया बुद्धि परीक्षण क्या कहलाता है? 
Ans- अभाषाई  बुद्धि परीक्षण (Non-language intelligence Test)

शिक्षा के क्षेत्र में बुद्धि परीक्षण का महत्व / importance of intelligence test in Education 

शिक्षा के क्षेत्र में बुद्धि परीक्षण का का उपयोग कई प्रकार से उपयोगी है .जैसे- विद्यालय प्रशासन एवं प्रबंधन बुद्धि परीक्षणों का उपयोग करके विभिन्न प्रकार से छात्र-छात्राओं का चयन करता है.
1.किसी भी कार्य को करने के लिए छात्र को अनुमति देने से पहले उसकी शारीरिक और मानसिक परिपक्वता का पता लगाने के लिए ,प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) आयोजित की जाती हैं. जिसमें इन्हीं बुद्धि परीक्षणों की सहायता ली  जाती है. 
2.विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाँ (Scholarships) देने के लिए बुद्धि लब्धि को ही आधार माना जाता है एवं इसके लिए छात्रवृत्ति ,निर्धन पुस्तक सहायक योजना और पिछड़े वर्ग की व्यक्तिगत शिक्षण योजनाएं वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. 
3.विशिष्ट योग्यता का पता लगाने के लिए भी विभिन्न प्रकार के प्रतिभा खोज  परीक्षा (Talent Search Exams) का आयोजन भी  बुद्धि परीक्षण के आधार पर ही होता है. 
4. मंदबुद्धि वाले बच्चों का पता लगाने में भी बुद्धि परीक्षण बहुत  उपयोगी हैं. 
5. बुद्धि परीक्षण  द्वारा विभिन्न वर्ग के बच्चों जैसे- दृष्टिहीन, गूंगे, बहरे आदि को पहचान कर कर उन्हें उनके अनुसार शिक्षा दी जा सकती है. 
6. बुद्धि परीक्षण द्वारा बच्चों के व्यवहार में असमान्यता का पता लगाकर बाल अपराधियों के बारे में भी पता लगाया जा सकता है. 
7. बुद्धि परीक्षण द्वारा बच्चे में पाई जाने वाली वाली अधिगम कठिनाइयों(Learning Disorders)का पता लगाकर उसका निदान भी किया जा सकता है. 
8. बुद्धि परीक्षण के आधार पर बच्चों को व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जा सकता है.
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के इंपोर्टेंट नोट्स के लिए कृपया mp tet varg 3 notes in hindi पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!