MP WEATHER FORECAST- पाकिस्तानी बादल आ रहे हैं, आधे मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि का खतरा

Bhopal Samachar
भोपाल
। पाकिस्तान की ठंडी हवाएं पहले ही मध्य प्रदेश में शीतलहर का कारण बनी हुई है। अब पाकिस्तान से बादल भी आ रहे हैं। दिनांक 6 जनवरी 2022 तक इनके मध्य प्रदेश पहुंचने की संभावना है। लगभग आधे मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि का खतरा बताया गया है। 

मध्य प्रदेश मौसम- 5 संभागों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार 5 जनवरी को पाकिस्तान की तरफ से आने वाली नमी (पश्चिमी विक्षोभ) के बादल मध्यप्रदेश के आसमान में घेराबंदी शुरू कर देंगे। दिनांक 6 जनवरी 2022 से बारिश एवं ओले गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि उपरोक्त पांचों संभागों के अलावा चंबल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस प्रकार का मौसम दिनांक 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक रहेगा। आसमान में बादलों के जमा हो जाने के बाद स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि कहां-कहां ओलावृष्टि एवं बारिश की अधिक संभावना है।  

मध्य प्रदेश के इन जिलों में 5 जनवरी को वर्षा और वज्रपात की संभावना

नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, राजगढ़, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, शिवपुरी। 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में 6-7 जनवरी को ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

उज्जैन, आगर, मालवा, शाजापुर, देवास, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर एवं पन्ना। 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में 7 जनवरी को वर्षा और वज्रपात की संभावना

भिंड, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, इंदौर, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, रीवा, सतना, दमोह, छिंदवाड़ा, नरसिंगपुर, जबलपुर, कटनी।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में 8 जनवरी को वर्षा और वज्रपात की संभावना

खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर और ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग। 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में 9-10 जनवरी को वर्षा और वज्रपात की संभावना

बैतूल, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह और जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिले।
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!