भोपाल। Professional Examination Board, Bhopal द्वारा गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन के लिए आयोजित मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है। गृह मंत्री ने ऐलान किया है कि रिक्त पदों की संख्या बढ़ा दी गई है।
मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग के लिए पुलिस आरक्षक एवं रेडियो आरक्षक रिक्त पदों की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 कर दी गई। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से सभी पदों की भर्ती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा चालू है और इसमें उम्मीद से ज्यादा उम्मीदवारों द्वारा भाग लिया जा रहा है। प्रतिस्पर्धा को देखते हुए रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार हर साल आरक्षक भर्ती परीक्षा होनी चाहिए परंतु कोरोनावायरस महामारी के कारण परीक्षा नहीं हुई थी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.