RDVV Bed EXAM के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी

RDVV-
Rani Durgawati Vishvavidyalay (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर) की ओर से उपकुलसचिव परीक्षा के आदेशानुसार शैक्षणिक सत्र दिसंबर 2021 B.Ed/ B.Ed.साइंस तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है. 

गौरतलब है कि भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना कोविड-19 संक्रमण बीमारी के संबंध में जारी गाइडलाइन एवं उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की अनुशंसा अनुसार एवं प्रशासनिक स्वीकृति के बाद इन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. 

सनद रहे की कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 41 विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी आकर परीक्षा दे सकेंगे.  उपकुलसचिव का आदेशअनुसार विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र में परीक्षा संचालन शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करें. 

कौन  से परीक्षा केंद्र पर  कौन से   महाविद्यालय के विद्यार्थी आकर परीक्षा  दे सकते हैं-

1. विक्रम साराभाई भवन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में - 4 महाविद्यालयों के  परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इनमें महात्मा गांधी एजुकेशन महाविद्यालय जबलपुर, शासकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन(पी. एम. एस.)जबलपुर , रेवा शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर ,स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन जबलपुर (B.Ed. साइंस)शामिल है. 

2. हवाबाग महाविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत- 03 महाविद्यालय नर्मदा शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर, लक्ष्मी बाई साहू B.Ed महाविद्यालय जबलपुर, ए.पी.एन.कॉलेज जबलपुर शामिल हैं. 

3. नवयुग महाविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत- 2 Colleges हवाबाग महिला महाविद्यालय जबलपुर, 
सेंट अलायसियस महाविद्यालय  पेंटीनाका सदर जबलपुर सम्मिलित हैं. 

4. केसरवानी महाविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत- 02 महाविद्यालय सैंट अलोयसियस महाविद्यालय गौर जबलपुर, नवयुग महाविद्यालय जबलपुर, प्रेमवती शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर सम्मिलित हैं. 

5. गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत- 02  महाविद्यालय माता गुजरी महिला महाविद्यालय जबलपुर, एन.ई. एस. महाविद्यालय जबलपुर सम्मिलित हैं. 

6. जानकी रमन महाविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत- 03 महाविद्यालय सरदार पटेल शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर, डॉ राधा कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन जबलपुर, हितकारिणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन जबलपुर सम्मिलित हैं. 
 
7.सेंट  अलायसस महाविद्यालय पेंटीनाका जबलपुर के अंतर्गत 03 महाविद्यालय सेंटर फॉर हायर स्टडीज जबलपुर, केसरवानी कॉलेज जबलपुर, सेंट पाल महाविद्यालय जबलपुर सम्मिलित हैं. 

8. श्री रामएसआरआईटी (एमसी. ए/ एम.बी. ए.)जबलपुर के अंतर्गत 3  महाविद्यालय स्वामी प्रज्ञानंद शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर, चौरसिया शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर और प्रज्ञा महाविद्यालय कटंगी जबलपुर सम्मिलित हैं. 

9. ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी जबलपुर के अंतर्गत 03 महाविद्यालय श्री वर्णी दिगंबर जैन गुरुकुल शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर, गुरु तेग बहादुर खालसा महाविद्यालय जबलपुर, वेंकटेश्वर महाविद्यालय जबलपुर सम्मिलित हैं. 

10. ग्लोबल नेचर केयर संगठन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जबलपुर के अंतर्गत 02  महाविद्यालय जबलपुर पब्लिक कॉलेज जबलुर ,विजय श्री एजुकेशन इंस्टीट्यूट जबलपुर
 सम्मिलित हैं. 

11. शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी के अंतर्गत 4 महाविद्यालय सिल्कोबाइट कटनी डिग्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कटनी, नालंदा शिक्षा महाविद्यालय कटनी, सिलिकोबाइट ज्ञानतीर्थ महाविद्यालय कटनी, श्रम धाम कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कटनी सम्मिलित हैं. 

12. कटनी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कटनी शासकीय स्नातकोत्तर तिलक महाविद्यालय कटनी के प्राचार्य दिशा- निर्देशन में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. इसके लिए 03 महाविद्यालय बारडोली शिक्षा महाविद्यालय कटनी, वर्धमान शिक्षा महाविद्यालय कटनी,  टेबाईट शिक्षा महाविद्यालय ककटनी, म्मिलित हैं. 

13. शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला के अंतर्गत 02 महाविद्यालय मां रेवती महाविद्यालय मंडला, विंध्य शिक्षा समिति महाविद्यालय मंडला सम्मिलित हैं. 

14.शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी के अंतर्गत 02  महाविद्यालय ज्ञानेश्वरी महाविद्यालय डिंडोरी,
 मेकलसुता B.Ed महाविद्यालय डिंडोरी सम्मिलित हैं. 

15.शासकीय पीजी महाविद्यालय नरसिंहपुर के अंतर्गत 02 महाविद्यालय एस. एस. मुश्रान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी महाविद्यालय नरसिंहपुर एवं परमहंस महाविद्यालय नरसिंहपुर सम्मिलित हैं. उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!