RDVV- Rani Durgavati Vishwavidyalay (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर) द्वारा एक संशोधित अधिसूचना द्वारा दिसंबर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की तिथि और शुल्क विवरण (Fees Detail) घोषित किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 तक है जबकि विलंब शुल्क ₹100 के साथ 30 जनवरी 2022 तथा विलंब शुल्क ₹750 के साथ 4 फरवरी 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। गौरतलब है कि पत्र क्रमांक 1141 परीक्षा नियंत्रक के आदेशअनुसार एमए (सभी विषय) एम.एस.सी (सभी विषय) एम. ए. मनोविज्ञान/ एम.एस.डब्ल्यू. एम.एस.सी कंप्यूटर साइंस एवं.एल.एल.बी प्रथम सेमेस्टर नियमित/ भूतपूर्व/ एटीकेटी के छात्र - छात्राओं के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दिसंबर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं।
अलग-अलग विषयों और कोर्स के हिसाब से नियमित /एटीकेटी व भूतपूर्व छात्रों के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित है। एक से अधिक विषय में एटीकेटी होने पर संपूर्ण परीक्षा शुल्क देय होगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें।