RDVV- Rani Durgawati VishwaVidyalay (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर) की ओर से की परीक्षा फॉर्म के आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी दिनांक 3 फरवरी 2022 से 8 फरवरी 2022 तक यह परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं।
गौरतलब है कि विलंब शुल्क को ₹100 के साथ 10 फरवरी 2022 तक तथा विलंब शुल्क ₹750 के साथ 12 फरवरी 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के आदेश अनुसार अधिसूचित किया जाता है कि सीबीसीएस (CBCS) पाठ्यक्रम बी.वॉक.,एम.एल.टी. तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर (नियमित/ भूतपूर्व /रिपीट एग्जाम) दिसंबर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की तिथि, शुल्क विवरण घोषित कर दिया गया है। समस्त विभाग अध्यक्ष छात्र छात्राओं को सूचित कर निर्धारित तिथि पर परीक्षा आवेदन पत्र भरवाएं।
इसी प्रकार बी.वॉक. ,बी.सी.टी. तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर (नियमित/ भूतपूर्व/ रिपीट एग्जाम) दिसंबर -2021 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की तिथि एवं शुल्क विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है समस्त विभाग अध्यक्ष छात्र छात्राओं को सूचित कर निर्धारित तिथि पर परीक्षा आवेदन पत्र भरवाएं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.