टोंगा में हुआ ज्वालामुखी इतना भयानक था कि अंतरिक्ष से भी दिखाई दिया। ऐसा लगा मानो पृथ्वी फटने वाली है। विश्व के पिछले 30 साल के इतिहास में यह सबसे ताकतवर ज्वालामुखी विस्फोट है। इसके कारण समुद्र में सुनामी जैसा तूफान आ गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह विस्फोट आधी दुनिया के पर्यावरण को प्रभावित करेगा। फिलहाल समुद्र के कुछ द्वीप अपने ठिकानों पर नहीं है। न्यूजीलैंड की नौसेना रेस्क्यू ऑपरेशन पर निकली है।
30 साल के इतिहास में यह सबसे ताकतवर ज्वालामुखी विस्फोट
यह विस्फोट इतना अधिक भीषण था कि 2300 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। अंतरिक्ष से धरती पर शॉकवेव दौड़ती हुई दिखाई दी। ऐसा लगा मानो यदि थोड़ा और ताकतवर होता तो धरती फट जाती।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि टोंगाटापू के ऊपर, लगभग दो सेण्टीमीटर ज्वालामुखी धूल व राख के बादल छाए हुए हैं, यानी पृथ्वी पर सूर्य की किरणें पहुंच नहीं पा रही हैं। चारों तरफ काला धुआं और अंधेरा है। संयुक्त राष्ट्र समाचार ने बताया कि उस विस्फोट की आवाज़ ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड तक सुनाई दी थी, जिसने पूरे प्रशान्त क्षेत्र में सूनामी की चेतावनियाँ उत्पन्न कर दी थीं।
सेटेलाइट में रिकॉर्ड वीडियो देखिए, कितना भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट है
वैज्ञानिकों का सुझाव है कि प्रशांत महासागर में पानी के नीचे ज्वालामुखी हुंगा-टोंगा-हंगा-हापाई का वर्तमान विस्फोट 1100 वर्षों के बाद से इस ज्वालामुखी के लिए सबसे शक्तिशाली था।#Tongaeruption pic.twitter.com/mPZFrr2YHZ
— HealthyThong (@HealthyThong) January 17, 2022