इंदौर। मध्य प्रदेश के पवित्र शहर उज्जैन में पुरातत्व विभाग की खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से 1000 वर्ष प्राचीन विशाल शिव मंदिर मिला है। इस मंदिर की लंबाई 50 फीट है। मंदिर के अंदर गर्भग्रह और शिवलिंग भी मिला है। यानी पूरा का पूरा मंदिर, जमीन के नीचे दब गया था।
पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल द्वारा उज्जैन में खुदाई की जा रही है। इसी खुदाई के दौरान यह प्राचीन मंदिर मिला है। यह मंदिर परमार काल का बताया जा रहा है। इसमें कुछ मूर्तियां खंडित हो गई है लेकिन एक बड़ा शिवलिंग मिला है उसे साफ किया जा रहा है। इस मंदिर की लंबाई 15 मीटर यानी लगभग 50 फीट है। इसका अर्थ हुआ कि यह काफी भव्य मंदिर रहा होगा।
पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेंद्र जोधा ने बताया कि परमार कालीन मंदिर के अवशेष के रूप में जल हरी खंडित अवस्था में अवशेष, कलश, आमलक, अमल सारिका, स्तंभ भाग, लता वल्लभ, कोणक (मंदिर स्थापत्य खंड) प्राप्त हुए है। अब इतिहासकार, इस मंदिर की कथा ज्ञात करने के लिए अध्ययन कर रहे हैं।