भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने मध्य प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी चेतावनी वाले जिलों के नागरिक कोई भी फैसला मौसम को ध्यान में रखकर करें। कुछ भी हो सकता है।
मध्य प्रदेश के किन जिलों में बारिश की संभावना- मौसम का पूर्वानुमान
भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात एवं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
पाकिस्तानी बादल बिन बुलाए आए हैं
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बादलों का यह दल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के चक्रवात से उड़कर यहां आया है। जनवरी 2022 से लेकर अब तक आठवीं बार पश्चिमी विक्षोभ तैयार हुआ है। सामान्यतः ऐसा नहीं होता है। मौसम का यह परिवर्तन चिंता की बात है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.