भोपाल। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के National Institute of Educational Planning and Administration नई दिल्ली द्वारा educational Administration में इनोवेशन के लिए शिक्षा विभाग के 6 अधिकारियों को पुरस्कृत किया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान का राष्ट्रीय अवार्ड कार्यक्रम 10 फरवरी 2022 को दोपहर में ऑनलाइन आयोजित किया गया। NEEPA ने इस सम्मान के लिए मध्यप्रदेश से सर्व शिक्षा अभियान के तात्कालीन डीपीसी जिला सिवनी श्री गोपाल सिंह बघेल, तात्कालीन डीपीसी जिला हरदा श्री आर.एस. तिवारी, तात्कालीन डीपीसी राजगढ श्री कमल कुमार नागर, श्री शोएब खान बीआरसीसी जिला मंदसौर, श्री रामानुज शर्मा बीईओ/बीआरसीसी जिला अलीराजपुर और श्री प्रवीण चन्द्र उपाध्याय बीआरसीसी जिला मण्डला का चयन किया है। ये सभी अधिकारी आज नई दिल्ली से आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री सुभाष सरकार ने सभी सम्मानित अधिकारियों को डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
राष्ट्रीय पुरूस्कार के लिए प्रदेश के छ: अधिकारियों के चयन पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार, प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी एवं प्रभारी आयुक्त लोकशिक्षण तथा संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने सभी सम्मानित अधिकारियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर वर्तमान में राज्य शिक्षा केन्द्र में पदस्थ श्री आर.एस. तिवारी तात्कालीन डीपीसी जिला हरदा को श्री धनराजू एस ने कार्यालय के सभाकक्ष में सम्मानित भी किया। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें।