नई दिल्ली। भारत सरकार ने सरकारी गोल्ड बॉन्ड (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (सीरीज IX)) के मूल्य की घोषणा कर दी है। कोई भी भारत का नागरिक इसे खरीद सकता है। खरीदारी के लिए सिर्फ 4 दिन (28 फरवरी से 3 मार्च 2022) निर्धारित किए गए हैं।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की दिनांक 21 अक्टूबर, 2021 की अधिसूचना संख्या 4(5)-बी (डब्लू एंड एम) /2021 के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (सीरीज IX) 28 फरवरी- 3 मार्च, 2022 की अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन (खरीदने को आवेदन) के लिए खोले जाएंगे। निपटान तारीख 8 मार्च 2022 होगी।
भारत के सरकारी गोल्ड बॉन्ड की कीमत
सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,109 (पांच हजार एक सौ नौ रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि आरबीआई की ओर से 25 फरवरी 2022 की प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।
Sovereign Gold Bond (SGB)- ऑनलाइन खरीदारी पर डिस्काउंट की घोषणा
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से करते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,059 रुपये (पांच हजार उनसठ रुपये मात्र) प्रति ग्राम सोना होगा। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.