जबलपुर। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के तहत अलग-अलग बीमारियों के नि:शुल्क इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों को चिह्नित और संबद्ध किया गया है। अस्पताल में इलाज कराने जाएं तो आयुष्मान के तहत वहां उपलब्ध मुफ्त उपचार के बारे में जानकारी अवश्य लें।
आयुष्मान भारत योजना का हेल्पलाइन नंबर
अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 18002332085/14555 पर कॉल कर सकते है। दावा किया गया है कि यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे और सभी छुट्टी के दिनों में काम करता है। जिले के आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया
आयुष्मान भारत योजना में जिले के हॉस्पिटल की लिस्ट कैसे देखें
इस वेब ऐड्रेस को ओपन करें- https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew
या फिर- यहां क्लिक करें।
State कॉलम में Madhya Pradesh का चयन करें।
District कॉलम में अपने जिले का चयन करें।
Hospital Type कॉलम में सरकारी/निजी अस्पताल श्रेणी का चयन करें।
Hospital Type को खाली भी छोड़ सकते हैं।
Speciality कॉलम में यदि बीमारी श्रेणी का पता हो तो दर्ज करें अन्यथा खाली छोड़ें।
Hospital Name का कॉलम खाली छोड़ें।
Empanelment Type कॉलम में PMJAY का चयन करें।
रिक्त स्थान में Captchaode डालें और Search बटन पर क्लिक करें। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.