यदि आप कॉलेज गर्ल हैं, वर्किंग वुमन हैं या फिर किसी भी काम से आपको घर से बाहर निकलना पड़ता है तो ट्रैफिक के कारण धूल और पॉल्यूशन आपकी स्किन की फ्रेशनेस और चेहरे की रंगत छीन लेते हैं। इस कंडीशन में बार-बार हैंड वॉश करना, फेस को रिफ्रेश करना पॉसिबल नहीं हो सकता। वेट वाइप्स ऐसी कंडीशन के लिए सबसे बेस्ट एंड ओनली ऑप्शन हैं।
घर के बाहर फ्रेश स्किन और चेहरे पर निखार के लिए
यदि आप घर के बाहर हैं और गोद में बच्चा भी है। उसके लिए कुछ करना पड़े, तो इस प्रकार के नैपकिन से आप फटाफट हैंड क्लीन कर सकते हैं। सफर के दौरान, शॉपिंग मॉल में या किसी भी शोरूम पर आप वेट वाइप्स का यूज कर सकते हैं। ज्यादातर महिलाएं वेट वाइप्स को हमेशा अपने पर्स में कैरी करती हैं। क्योंकि घर के बाहर फ्रेश स्किन और चेहरे पर निखार के लिए, इसका कोई ऑप्शन ही नहीं है।