Bee bricks क्या है, जिसकी तारीफ सारी दुनिया में हो रही है- GK in Hindi

परंपरागत ईटों की दुनिया में एक इनोवेशन हुआ जो इन दिनों काफी चर्चा में है। सारी दुनिया में इसको प्रमोट किया जा रहा है। इसे Bee bricks यानी मधुमक्खी की ईंट नाम दिया गया है। आइए जानते हैं Bee bricks क्या है और इसमें ऐसी क्या खास बात है जिसके कारण इसकी तारीफ की जा रही है। 

मधुमक्खी की ईंट कैसी होती है

इंग्लैंड में एक कानून लागू है। सभी प्रकार के पार्कों में Bee bricks को अनिवार्य कर दिया गया है। दरअसल, यह एक विशेष प्रकार की ईंट है। इस ईंट में बहुत सारे छोटे-बड़े छेद होते हैं और अंदर से यह ईंट खोखली होती है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, Bee bricks यानी मधुमक्खी की ईंट। इसे मधुमक्खियों के घर के रूप में मान्यता दी गई है। मधुमक्खियां इसके अंदर अपना घर बना लेती हैं और सुरक्षित रह सकती हैं। 

मधुमक्खियों में ऐसा क्या है जिसके लिए सरकार ने कानून बना दिया 

भले ही मधुमक्खियां डंक मारती हैं परंतु पृथ्वी पर मनुष्य के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यदि मधुमक्खियां नहीं होंगी तो फूलों का परागीकरण नहीं होता, और यदि पर परागीकरण नहीं होता तो कई प्रकार की फसलों का उत्पादन ही खत्म हो जाता। इसके अलावा मनुष्य को कभी भी एक्सपायर ना होने वाली अमृत के समान शहद नहीं मिल पाती। (यह भी पढ़ सकते हैं:- डंक मारने वाली मधुमक्खी को पाला क्यों जाता है, मार क्यों नहीं दिया जाताNotice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article 
(इसी प्रकार की मजेदार जानकारियों के लिए जनरल नॉलेज पर क्लिक करें) 
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, )

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });