सर्दियों का मौसम खत्म हो गया है। हवाओं में गर्मी आने लगी है। जल्द ही ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होगी। इस सीजन में सबसे बड़ी और आम समस्या होती है पसीने की बदबू इसके अलावा कब्ज एक ऐसी बीमारी है जो लोगों को अपना मनपसंद खाना खाने नहीं देती और सबके सामने शर्मसार करती है, वह अलग। हम आपको बताते हैं एक ऐसा मीठा और रसीला घरेलू उपाय जो आपको दोनों समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा:-
डिहाइड्रेशन, आंखों में जलन, त्वचा में खुजली आदि का इलाज मात्र ₹2 में
1. गुलकंद के प्रयोग से कब्ज का नाश होता है, डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं रहती और जलन जैसी तकलीफों में आराम मिलता है।
2. गर्मी से आंखों में जलन व लालिमा, पेशाब में कमी, रूकावट या पीलापन, अधिक पसीना आना, त्वचा में खुजली या रंग फीका पड़ने जैसी परेशानियों में गुलकंद का इस्तेमाल लाभकारी होता है।
3. गुलकंद से गर्भाशय, आमाशय, मूत्राशय और मलाशय की बढ़ी हुई गर्मी दूर होती है।
4. यह दिमाग और आमाशय की शक्ति को बढ़ाता है। यदि भोजन करने के बाद गुलकंद खाया जाए तो यह दिमाग के लिए लाभदायक होता है।
5. प्रतिदिन 10-15 ग्राम गुलकंद सुबह और शाम दूध के साथ खाने से नकसीर का पुराने से पुराना रोग भी ठीक हो जाता है।
6. उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) से पीडित रोगी को प्रतिदिन 25-30 ग्राम गुलकंद खाने से कब्ज की समस्या नहीं रहती।
7. गुलकंद रक्त विकार दूर करता है।
8. सुबह और शाम इसे खाने से अधिक पसीने व शरीर से बदबू आने की समस्या दूर होती है। पेट साफ रहता है, भूख बढ़ती है और शरीर में ताकत आती है।