मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। भोपाल से जयपुर और भोपाल से हैदराबाद के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का विकल्प मिला है। इस ट्रेन के माध्यम से भोपाल से जयपुर की तरफ के सभी स्टेशनों पर और भोपाल से हैदराबाद की तरफ से सभी स्टेशनों के लिए यात्रा की जा सकेगी।
जयपुर हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज
ट्रेन का मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, खंडवा, इटारसी के अलावा सिकंदराबाद, कमारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा।
भोपाल-=में ट्रेन के आने-जाने की टाइमिंग
गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी (शुक्रवार) और 11 फरवरी (शुक्रवार) को हैदराबाद स्टेशन से रात 8.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे इटारसी पहुंचेंगी। 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दोपहर 1.55 बजे भोपाल आएगी। यहां 10 मिनट का स्टॉपेज होगा। यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 5.25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी (रविवार) और 13 फरवरी (रविवार) को जयपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6.10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 8 बजे इटारसी पहुंचकर 8.10 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन तीसरे दिन रात 1 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
हैदराबाद जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के कोच की स्थिति
ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 3 द्वितीय श्रेणी, 6 तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।