भोपाल। गृह विभाग ने गैर-विस्थापित कर्मचारियों के लिए भोपाल स्थित समस्त रिक्त "एफ'' टाइप आवास गृह और 66 जी-टाइप के रिक्त आवास गृह सामान्य प्रतीक्षा सूची से आवंटित किये जाने की अनुमति प्रदान की है।
विस्थापित कर्मचारियों की आवास आवंटन की शेष संख्या तथा उपलब्ध आवासों की समीक्षा उपरांत निर्णय लिया गया है कि एफ-टाइप के 310 और जी-टाइप के 66 आवास गैर-विस्थापित कर्मचारियों की प्रतीक्षा-सूची से आवंटित हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी के विस्थापित कर्मचारियों के कारण प्रतीक्षा-सूची के कर्मचारियों को भोपाल में विगत तीन वर्ष से आवास आवंटन का कार्य रुका हुआ था। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.