BHOPAL NEWS- दिल्ली की लड़की का चलती ट्रेन में किडनैप और रेप, मुंबई से आ रही थी

भोपाल
। मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन से इटारसी के बीच यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) की पैंट्री कार में दिल्ली की लड़की के रेप का मामला सामने आया है। लड़की मुंबई से वापस लौट रही थी। लड़की को एसी कोच से किडनैप किया गया था। इस घटना ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़ित लड़की का बयान- जो उसने पुलिस को दिया

मैं 21 साल की हूं। पुरानी दिल्ली में रहती हूं। 9 फरवरी को दिल्ली से मुंबई पहुंची थी। वहां लोग बोले- मुंबई अच्छा नहीं है। यहां लड़कियों को बेच देते हैं। तुम वापस चली जाओ। लोगों के कहने पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुंबई से दिल्ली आने के लिए ट्रेन पकड़ी। ट्रेन में भीड़ थी, इसलिए वह भुसावल स्टेशन पर उतर गई। शाम 6 बजे दूसरी ट्रेन यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) के AC कोच में बैठ गई। फर्स पर ही कंबल बिछाकर सो गई। 8 बजे मोटा-लंबा सा आदमी, जो नीली शर्ट पहने था, ने उठाया। बोला- यहां क्यों सो रही हो? जनरल डिब्बे में सीट खाली है। जाकर सो जाओ। वह मुझे जबरन बोगी की तरफ ले गया। कैंटीन वाले डिब्बे के पास ले जाकर बोला कि यहीं गेट के पास सो जाओ।

उसके कहने पर गेट के पास सो गई। थोड़ी देर बाद वही आदमी वापस आया। मुझे उठाकर कैंटीन वाले डिब्बे (पैंट्री कार) में ले गया। मेरे साथ उसने गलत काम किया। मैं चिल्लाई तो मुझे तीन-चार चांटे मारे। धमकी दी कि किसी को बताया तो ट्रेन से धक्का देकर मार डालूंगा। मैं रोती हुई अपना सामान उठाकर दूसरे डिब्बे में चली गई। इस वक्त 10 बजे रहे होंगे। मुझे ट्रेन में दो लोग मिले। उन्हें मैंने घटना के बारे में बताया। ट्रेन भोपाल आने के बाद उन्हीं दो लोगों के साथ थाने पहुंची। पुलिस को पूरी घटना बताई। 

GRP थाना भोपाल रेलवे स्टेशन में इस मामले का प्रकरण दर्ज किया गया है। लड़की की उम्र 21 साल बताई गई है। आरोपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में पैंट्री कार का मैनेजर बताया जा रहा है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });