दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। पेट्रोल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं इसलिए सारी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस किया जा रहा है। यह काफी सक्सेसफुल हो चुके हैं। आपके स्कूटर से लेकर सड़कों पर दौड़ने के लिए यात्री बस और पहाड़ों पर चढ़ने के लिए इलेक्ट्रिक ट्रक बनाए जा चुके हैं। सवाल यह है कि क्या इसी टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए हवाई जहाज भी बनाए जा सकते हैं। आइए इसके बारे में रिसर्च करते हैं:-
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया भर में इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने की होड़ शुरू हो चुकी है। कोरोनावायरस के कारण इस काम में थोड़ी रुकावट आई थी, लेकिन एक बार फिर यह काम बहुत तेजी से शुरू हो गया है। कई कंपनियां इलेक्ट्रिक एरोप्लेन का सफल परीक्षण कर चुकी हैं और इस प्रतियोगिता में सबसे टॉप पर है Rolls-royce, जो दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी कार बनाती है।
दुनिया भर में लगभग 10 कंपनियां इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण कर चुकी है। rolls-royce ने अब तक का सबसे सक्सेसफुल मॉडल बनाया है। लिथियम आयन बैटरी, (जो आपके मोबाइल फोन और लैपटॉप में भी होती है) का उपयोग करते हुए दुनिया की दिग्गज कंपनी रोल्स रॉयस ने 623 किलोमीटर प्रति घंटा की रिकॉर्ड स्पीड से उड़ने वाला इलेक्ट्रिक प्लेन तैयार कर लिया है। इससे पहले के सभी इलेक्ट्रिक प्लेन 212 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ रहे थे। एयरप्लेन आसमान में 3000 मीटर की ऊंचाई पर बड़े मजे से उड़ता हुआ दिखाई दिया।
तमाम कंपनियों के अलावा अंतरिक्ष के रहस्यों की खोज करने वाली संस्थान नासा भी इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पर काम कर रही है। एक ऐसा एयरक्राफ्ट बनाया जा रहा है जो आसमान में उड़ने वाले यात्री विमानों की जगह लेगा। एक साथ सैकड़ों यात्रियों को लेकर उड़ान भर सकेगा। यह कोई बड़ा सपना नहीं है। उम्मीद है 2025 तक यात्री इस प्रकार के इलेक्ट्रिक हवाई जहाज में उड़ान भर सकेंगे।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस टेक्नोलॉजी पर काफी काम हो चुका है। स्विट्जरलैंड दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां ना केवल इलेक्ट्रिक विमान उड़ान भरते हैं बल्कि उनकी बैटरी सौर ऊर्जा से चार्ज हो जाती हैं। यानी यदि मौसम साफ है तो दिन के समय फ्यूल पर बिना 25 पैसा खर्च किए इलेक्ट्रिक विमान उड़ान भरते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, )