CM RISE SCHOOL- आईटी टीचर की भर्ती की जाएगी, लैपटॉप पर पढ़ाई होगी

Bhopal Samachar
भोपाल
। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राइज स्कूल को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट घोषित कर दिया है। दिल्ली की तरह प्राइवेट स्कूलों से अच्छे सरकारी स्कूल बनाने के लिए कई इनोवेशन प्लान किए जा रहे हैं। इन स्कूलों को इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाने के लिए लैपटॉप पर पढ़ाई करवाई जाएगी। 

बताया जा रहा है कि सीएम राइज स्कूलों में आईटी डिपार्टमेंट का आइडियल मॉडल तैयार किया जाएगा। इसके लिए आईटी के प्रोफेशनल और बेस्ट टीचर्स की भर्ती की जाएगी।विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में 350 स्कूलों में लैपटॉप देने की तैयारी की जा रही है। 

अभी यह तय किया जा रहा है कि कितने स्टूडेंट के बीच एक लैपटॉप शेयर किया जाए। स्कूलों की स्मार्ट क्लासेस के लिए भी लैपटॉप की जरूरत के हिसाब से प्रेजेंटेशन तैयार किया जा रहा है। इन स्कूलों में बेहतर एनसीसी कैडेट्स भी तैयार किए जाएंगे। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!