भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आर्क चिनाब ब्रिज को निर्धारित समय से पहले ही चर्चा में ला दिया है। उन्होंने निर्माणाधीन आर्क चिनाब ब्रिज का फोटो शेयर किया है। नीचे नदी में बादल उमड़ रहे हैं और ऊपर आर्क चिनाब ब्रिज बन रहा है। सरल हिंदी में कहे दो बादलों के ऊपर ब्रिज बन रहा है। इस साल के अंत तक बादलों के ऊपर से रेल गुजरा करेगी।
Chenab Arch Rail bridge- general knowledge
यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है।
इस पुल की तल से ऊंचाई 359 मीटर है।
आर्क चिनाब ब्रिज जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी के ऊपर बन रहा है।
कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) द्वारा बनाया जा रहा है।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत बनाया जा रहा है।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत 111 किलोमीटर लंबे चुनौतीपूर्ण मार्ग पर रेल लाइन बिछाई जा रही है।
आर्क चिनाब ब्रिज जम्मू-कश्मीर की घाटी को भारत से डायरेक्ट कनेक्ट करेगा।
आर्क चिनाब रेल ब्रिज दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।