GWALIOR में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धरने पर बैठे, नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध

Bhopal Samachar
ग्वालियर
। पिछले दिनों हजीरा मंडी कांड में कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ हजीरा चौराहे पर धरने पर बैठ गए। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी दमन से डरने-दबने वाली नही है, हमने देश की आज़ादी के लिये संघर्ष किया है , हम अंग्रेजो से नही डरे तो भाजपा हमें क्या डरायेगी।शिवराज सरकार में ग़रीबों व छात्रों पर किये जा रहे दमन का हम पुरज़ोर विरोध करेंगे। उनके लिये हम हर संघर्ष करेंगे। 

संक्षिप्त में समझिए- मामला क्या है
उल्लेखनीय है कि हजीरा मंडी विस्थापन की प्रक्रिया के दौरान विरोध कर रहे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जला रहे थे। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम पर जलता हुआ पुतला फेंक दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया। कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ कमलनाथ ने धरना दिया। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!