परीक्षा में टॉप करने के लिए पढ़ाई कैसे करें- ICSI 2021 AIR 1st रैंक ने बताया - INDORE NEWS

इंदौर।
इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) का रिजल्ट शुक्रवार को आया। हाई लिंक सिटी में रहने वाली श्रुति नागर ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद श्रुति ने बताया कि परीक्षा में टॉप करने के लिए पढ़ाई करने का क्या तरीका होना चाहिए। 

टॉपर्स के पढ़ने का तरीका अलग होता है

श्रुति ने बताया कि टॉपर्स के पढ़ने का तरीका बिलकुल अलग होता है। वह परीक्षा के 1 दिन पहले भी ठीक वैसे ही पढ़ रहे होते हैं जैसे एडमिशन के दूसरे दिन पड़ रहे थे। यानी कि एडमिशन लेने के तत्काल बाद या फिर कई बार एडमिशन से पहले ही पूरी प्लानिंग के साथ पढ़ाई शुरू कर दी जाती है। एग्जाम के टाइम कोई प्रेशर नहीं होता। केवल रिवीजन करना होता है। 

पूरे कोर्स को क्लासिफाइड करके पढ़िए, कठिन प्रश्न भी सरल लगते हैं

श्रुति ने बताया कि उसने पूरे कोर्स को चैप्टर वाइज डिवाइड कर लिया था। पहले ही दिन से 12 घंटे पढ़ाई का शेड्यूल फिक्स कर लिया था। पढ़ाई के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया। एग्जाम आते-आते 4 बार रिवीजन कर चुके थे। हर छोटी सी छोटी बात समझ में आ चुकी थी और सबसे बड़ी बात यह है कि परीक्षा के समय कोई टेंशन नहीं थी बल्कि पूरा कॉन्फिडेंस था। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });