इंदौर। मध्यप्रदेश शासन की खाद्य एवं औषधि प्रशासन के इंदौर कार्यालय में पदस्थ दो अधिकारी राजू सोलंकी एवं सुधाकर बनसिंगे को सस्पेंड कर दिया गया है। एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें मसाला व्यापारी से रिश्वत लिए जाने का दावा किया गया।
इंदौर के एडिशनल कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोलंकी और नमूना सहायक बनसिंगे को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। बताया गया है कि यह वीडियो उस व्यक्ति ने अपनी शिकायत के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था, जिससे ₹10000 बतौर रिश्वत लिए गए थे।
रिश्वत के बदले उसे आश्वासन दिया गया था कि वह निश्चिंत होकर नियम विरुद्ध खड़े मसाले बेच सकता है, उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। मसाला विक्रेता ने पकड़े जाने पर रिश्वत तो दी परंतु इसका वीडियो बना लिया और मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत कर दी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.