इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मालवा क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है। 6000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करके 534 किलोमीटर सड़कें अपग्रेड की जाएंगी। इन सड़कों के साथ-साथ मालवा की अर्थव्यवस्था भी सुधर जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा 24 फरवरी को किये जा रहे परियोजना शिलान्यास समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी आगामी 24 फरवरी को उज्जैन में 6 हजार 247 करोड़ रूपये की 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों से प्रदेश के 534 किलोमीटर के मार्गों का उन्नयन (upgrade) होगा। कार्यक्रम में विधायक, सांसद एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.