जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्वास्थ्य विभाग में नेत्रसहायक / लैब टेक्नीशियन का समयमान वेतनमान विगत एक वर्ष से जबलपुर की समयमान कमेटी की बैठक नहीं होने से कर्मचारियों का विगत एक वर्ष से समयमान नहीं लग पा रहा है।
कर्मचारियों को समयमान वेतनमान नहीं लगने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। समयमान कमेटी की बैठक में अधिकारियों की रूचि न होने से कर्मचारियों को कम वेतनमान प्राप्त हो रहा है और एरियर की राशि का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। समयमान न लगने से कर्मचारियों में आर्थिक नुकसान होने से आकोष व्याप्त है।
संघ के अरवेन्द्र राजपूत , अटल उपाध्याय , नरेन्द्र दुबे , मुकेश सिंह , मिर्जा मंसूर बेग , ब्रजेश मिश्रा , दुर्गेश पाण्डेय , आशुतोष तिवारी , सुरेन्द्र जैन मुन्नालाल पटेल , मनोज सिंह , वीरेन्द्र चंदेल , एस पी बाथरे , परशुराम तिवारी , तुषरेन्द्र सिंह सेंगर नीरज कौरव , निशांक तिवारी , शैलेन्द्र दुबे , संदीप चौबे , दिलराज झारिया , जवाहर लोधी , सतीश देशमुख , रमेश काम्बले , श्याम नारायण तिवारी , नितिन शर्मा , संतोष तिवारी , प्रियांशु शुक्ला , मो तारिक धीरेन्द्र सोनी आदि ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें संभाग जबलपुर से मांग की है कि शीघ्र समयमान कमेटी की बैठक का आयोजन कर कोरोना योद्वाओं को समयमान वेतनमान प्रदाय किया जाये। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया jabalpur news पर क्लिक करें.