JABALPUR JOBS- जिला न्यायालय भर्ती हेतु इंटरव्यू की नई तारीख घोषित

जबलपुर
। माननीय रजिस्ट्री के ज्ञापन कमांक क्यू/एक्जाम /2022 जबलपुर दिनांक 07.01.2022 के आलोक में कार्यालयीन आदेश क्रमांक 35/दो-11-17/2017 जबलपुर दिनांक 08.01.2022 के द्वारा कोविड-19 महामारी के नए वेरिएंट के अत्याधिक तीव्रता से फैलने के फलस्वरूप माली/वाहन चालक /स्वीपर/भृत्य/चौकीदार/ जलवाहक (कलेक्टर रेट/ निधि से पेरान भोगी कर्मचारी) के रिक्त पदों की सीधी भर्ती / नियुक्ति साक्षात्कार (दिनांक 10.01.2022 से दिनांक 16.01.2022 तक) को स्थगित किया गया था।

वर्तमान में कोविड-19 की तीसरी लहर का प्रभाव कम होने तथा राज्य शासन द्वारा पूर्व में स्कूल, कॉलेजो को बंद किये जाने के आदेश को वापस लेते हुये पुन: चालू किए जाना एवं भीड़ की संख्या में लगाई गई रोक को हटाए जाने के फलस्वरूप इस व्थापना पर आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी कर्मचारियों मृत्य / चौकीदार/ हनचालक / स्वीपर / माली कलेक्टर रेट प्रवर्ग की भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 19.02.2022 से 25.02.2022 तक कुल 07 दिवस निम्नानुसार आयोजित किये नाते हैं:

इंटरव्यू की पुरानी तारीख- इंटरव्यू की नई तारीख 
15 जनवरी- 19 फरवरी 
16 जनवरी- 20 फरवरी 
10 जनवरी- 21 फरवरी 
11 जनवरी- 22 फरवरी 
12 जनवरी- 23 फरवरी 
13 जनवरी- 24 फरवरी 
14 जनवरी- 25 फरवरी
जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });