जबलपुर। अपराधियों ने जबलपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है और ATM कैश वैन के सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ कर रख दिया। लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक के नोटों से भरी वैन के सिक्योरिटी गार्ड्स को एवं ड्राइवर गोली मारी और नोटों से भरा बॉक्स लूट कर ले गए।
एक गार्ड की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
घटना दोपहर 2:45 बजे की बताई जा रही है। कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ATM में पैसे भरने गई थी। ATM एक दीवार की आड़ में है। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। उन्होंने गार्ड्स व ड्राइवर पर फायरिंग की और रुपए लेकर भाग गए। इस घटना में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, जबकि दो गार्ड और ड्राइवर घायल है।
घटनास्थल पर जबलपुर पुलिस टीम पहुंच गई थी और इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है परंतु समाचार लिखे जाने तक जबलपुर पुलिस के पास अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि बैंक अपनी कैश वैन की सिक्योरिटी के लिए महंगे दामों पर प्राइवेट एजेंसी हायर करते हैं। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.
संस्कारधानी जबलपुर में दिनदहाड़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कैश वैन के 40 लाख रुपए की लूट। बदमाशों ने ATM में नोट डालने आए बैंक के गार्ड्स पर दागी गोलियां और कैशबॉक्स ले भागे। एक गार्ड की मौत। @drnarottammisra @CMMadhyaPradesh @DGP_MP @jabalpurdm pic.twitter.com/MHsU1p3OEt
— Prabhu Pateria🇮🇳 (@PrabhuPateria) February 11, 2022