मध्यप्रदेश में संचालित ‘‘पढ़ना-लिखना अभियान’’ और अप्रैल 2022 से प्रारम्भ 'नवभारत साक्षरता कार्यक्रम' के संचालन के लिए प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। यहां क्लिक करके मध्य प्रदेश प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप्लीकेशन download कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप के फीचर
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोग अक्षर सारथी बन सकते हैं।
- असाक्षर सदस्यों को पढ़ाने के लिए टीचिंग एड प्राप्त कर सकते हैं।
- अध्ययन के लिए सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रौढ़ हितग्राहियों को शिक्षण में मददगार सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन परीक्षा परिणाम भी यही मिलेंगे।
फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन से कैसे बचें
कृपया ध्यान दें कि मध्य प्रदेश प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप्लीकेशन को National Informatics Centre Bhopal द्वारा बनाया गया है। अतः इससे मिलते-जुलते नाम वाली किसी और मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें। अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने से पहले कंफर्म करें कि Offered By National Informatics Centre Bhopal लिखा है या नहीं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.