NSCBMC- Netaji Subhaah chandra Bose Medical College, Jabalpur (नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज,जबलपुर) ने MBBS (For all India) एवं M.B.B.S.(for State Quota) यूजी (Under Graduate) स्टूडेंट्स के लिए फी टेबल (Fee Table) जारी कर दी है। यह फीस नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के डीन के द्वारा जारी की गई है।
एमबीबीएस (फॉर ऑल इंडिया) के लिए कुल फीस 137390 ₹ है जबकि एमबीबीएस फॉर स्टेट कोटा के लिए कुल फीस 128000 रुपए है। इसमें सभी प्रकार की फीस जैसे ट्यूशन फीस, यूनिवर्सिटी एफीलिएशन फीस, स्टूडेंट फंड फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट,कॉशन मनी, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी एंड मेडिकल इंश्योरेंस, हॉस्टल फी आदि इंक्लूडेड है।
एमबीबीएस स्टेट कोटा के लिए स्टूडेंट्स एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। कॉलेज फाइनल होने के बाद काउंसलिंग के समय डीडी/ चेक /कैश के माध्यम से फीस जमा की जा सकती है। फीस की डिटेल देखने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र कॉलेज मेडिकल कॉलेज, जबलपुर की ऑफिशियलवेबसाइट www.nscbmc.ac.in पर विजिट करें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.