MGCGV NEWS- पीएचडी एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू, प्रारंभ एवं लास्ट डेट यहां पढ़ें

Bhopal Samachar
चित्रकूट।
MAHATMA GANDHI CHITRAKOOT GRAMODAYA VISHWAVIDYALAYA, CHITRAKOOT द्वारा संचालित पीएचडी पाठ्यक्रम में सत्र 2021- 22 में प्रवेश के लिए सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अभिलेखों की जांच, आवेदित विषय से संबंधित संकाय में 28 फरवरी 2022 तक की जाएगी। 

इस आशय की जानकारी देते हुए शोध निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अभ्यर्थियों के  शैक्षणिक अभिलेखों की जांच एवं ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित शुल्क भी जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। यूजीसी के पीएचडी रेगुलेशंस  के अनुसार अनिवार्य कोर्स वर्क की नियमित कक्षा  दिनाँक 03 मार्च 2022 से विश्वविद्यालय में प्रारंभ होगीं। 

प्रो त्रिपाठी के अनुसार कोर्स वर्क की कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति 80 प्रतिशत अनिवार्य की गई है। विस्तृत विवरण के लिए  पीएचडी प्रवेश हेतु सफल अभ्यर्थी विश्व विद्यालय की वेबसाइट से अपेक्षित अभिलेखों / प्रपत्र आदि अन्य विवरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!