COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATION TEST (कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा) 2022 की घोषणा हो गई है। उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 फरवरी 2022 घोषित की गई है।
बताया गया है कि कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट का आयोजन दिनांक 4 मार्च से लगातार 6 मार्च तक किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अधिक समय नहीं है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन की सभी सेवाओं में CPCT के सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया गया है। CPCT Score Card होने पर, कंप्यूटर में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की जरूरत नहीं पड़ती।
उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की है। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या फिर दसवीं के बाद पोलिटिकल डिप्लोमा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा में शामिल हो सकता है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.