सरकारी शिक्षकों की निगरानी जनप्रतिनिधि करेंगे, कलेक्टर ने कहा- MP employees news

Bhopal Samachar
अलीराजपुर।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने चंद्रशेखर आजादनगर जनपद सभागृह में क्षेत्र के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की बैठक ली। इस दौरान योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। 

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे भी देखें कि क्षेत्र में समय पर स्कूल में शिक्षक आ रहे या नहीं। एमडीएम सहित अन्य योजनाओं का संचालन ठीक ढंग से किया जा रहा है या नहीं। अगर ऐसा नहीं हो रहा तो तत्काल संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दें।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों और सरपंच-सचिव के बीच अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है। सरपंच अपनी मर्जी के हिसाब से स्कूल चलाना चाहते हैं। कई बार तो स्कूलों का उपयोग अपने पालतू पशुओं को बांधने के लिए करते हैं। शाम के समय स्कूल में शराब पार्टियों के कुछ वीडियो पूर्व में वायरल भी हो चुके हैं। मध्यप्रदेश कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!