जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा विभिन्न जिलों में संचालित न्यायालयों में स्टेनोग्राफर, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन का एक और मौका दिया गया है। उम्मीदवार कृपया मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ऑफिशल वेबसाइट पर शुद्धि पत्र क्रमांक 693 दिनांक 9 फरवरी 2022 देखें।
बताया गया है कि दिनांक- 12.11.2021 को मध्यप्रदेश के जिला एवं सत्र न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ), सहायक ग्रेड-3 एवं सहायक ग्रेड-3 (English Knowing) के पदों की भर्ती / नियुक्ति हेतु विज्ञापन 2021 प्रकाशित किया गया था, उक्त विज्ञापन में दर्शित "महत्वपूर्ण बिन्दु" की कंडिका क्रमांक-3 को विलोपित किया जाकर उसके स्थान पर निम्नानुसार नवीन कंडिका प्रतिस्थापित की जाती है।
किसी अभ्यर्थी के पास एक से अधिक पदों की शैक्षणिक अर्हता है तो वह चयन किये गये ग्रुप के अतिरिक्त किसी अन्य ग्रुप हेतु भी दिनांक 15.02.2022 (01.00PM) से दिनांक 17.02.2022 (11.00 PM) तक ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
ये समस्त अभ्यर्थी जो उक्त पदों हेतु पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, उनके लिये दिनांक 15.02.2022 (01:00 PM) से दिनांक 17.022022 (1100 PM) तक, पृथक से लिंक उच्च न्यायालय की वेबसाईट www.mphe.gov.in पर उपलब्ध करवाई जायेगी, जिसके माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी लॉग-इन कर (आवेदन क्रमांक व पासवर्ड दर्ज कर) आवेदित ग्रुप के अतिरिक्त शैक्षणिक अर्हता अनुसार अन्य ग्रुप हेतु भी आवेदन कर सकेंगे।
जो उम्मीदवार इस विकल्प का उपयोग करना नहीं चाहते उन्हें इस सूचना पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.